जैन हिंदुस्तान न्यूज़ सहजता के साथ जन जागृति का धोतक- श्री सुरेन्द्र बद्धानी

बीकानेर 28 फरवरी 2025-आज दोपहर वरिष्ठ समाजसेवी उद्यमी श्री सुरेन्द्र बद्धानी द्वारा *जैन हिंदुस्तान न्यूज़ की नई वेबसाइट का लोकार्पण* किया गया। इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र बद्धानी द्वारा कहा गया कि आज के समय में जैन हिंदुस्तान न्यूज़ एक सार्थक और समाज उपयोगी समाचार का अच्छा प्रसारण कर समाज को सार्वभौमिक समाचारों से अवगत करवाता आ रहा है अतः आज इस समाचार पत्र की वेबसाइट का लोकार्पण कर में अपने आप को गोरांवित महसूस कर रहा हूं । देश का चौथा स्तंभ आज सही दिशा देने का कार्य कर रहा है लेकिन वह कुछ चैनल और समाचार पत्र के माध्यम से ही हो रहा है चौथे स्तंभ पर भी कई बार सवालया निशान उठाते रहे हैं, लेकिन यह मैै दावे के साथ कह सकता हूं कि यह जैन हिंदुस्तान समाचार पत्र और उसकी वेबसाइट जिसका आज मेरे द्वारा लोकार्पण किया जा रहा है आप देश और समाज के बड़े आईने के रूप में कार्य करेंगे ऐसी आशा करता हूं और आज के इस अवसर पर जैन हिंदुस्तान न्यूज की पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान करता हूं आज के कार्यक्रम में जैन हिंदुस्तान न्यूज़ के प्रधान संपादक श्री वीरेन्द्र अभाणी , सह- संपादक श्री राजेश आचार्य, राजस्थान चीफ श्री प्रमोद कौशिक और लक्ष्य सुथार वेबसाइट डिज़ाइनर उपस्थित रहे।
Date : 28 Feb, 2025