आर.जे.एस RJS में चयनित अक्षिता सुराणा का स्वागत
बीकानेर, 7 नवम्बर। आर.जे.एस RJS में चयनित अक्षिता सुराणा का स्वागत|
मोरखाणा के सुसवाणी माता मंदिर में की स्तुति वंदना|
बीकानेर मूल की पाली प्रवासी अक्षिता सुराणा का गुरुवार को बीकानेर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। अक्षिता ने कुलदेवी मोरखाणी की सुसवाणी माता के मंदिर में स्तुति-वंदना कर आशीर्वाद लिया।
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर श्री सुसवाणी माता मोरखाणा मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महादेव सुराणा, भाजपा के जिला मंत्री मोहन सुराणा, समस्त ओसवाल सुराणा पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक सुराणा, मंत्री अनिल सुराणा, कोषाध्यक्ष अजय सुराणा, सहमंत्री रमेश सुराणा, गजेन्द्र , प्रदीप, पुखराज व प्रोफेसर नितेश आसानी, श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के सदस्य मोहित धारीवाल सहित अनेक जैन समाज सुराणा समाज के प्रतिष्ठित श्रावक-श्राविकाओं ने बीकानेर व मोरखाणा में अक्षिता के चयन की अनुमोदना सुसवाणी माता के जयकारे से की । समर्पण सेवा संस्थान फलोदी की समाज सेविका मीनाक्षी गुलेच्छा ने भी अक्षिता का स्वागत किया। अक्षिता के साथ उनके माता पिता बसंती-नवरतन व बहन प्रियल का भी अभिनंदन किया गया।
अपने अभिनंदन पर आकांक्षा ने कहा कि सुसवाणी माताजी की असीम कृपा तथा माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद से बिना ट्यूशन के उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उसने बताया कि उनका परिवार धर्मनिष्ठ सुश्रावक नेमीचंद, कृपाचंद, शांति लाल व नवरत्न सुराणा परिवार ने देव, गुरु व धर्म के समर्पण व सुसवाणी माताजी के भक्ति से ही बीकानेर के गौरव में वृद्धि का आशीर्वाद मिला है।