स्वर्गीय श्री पंडित रविंद्र वाल्मीकि जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर गौ सेवा
प्रेस विज्ञप्ति बीकानेर वाल्मीकि मानव विकास समिति ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी स्वर्गीय श्री पंडित रविंद्र वाल्मीकि जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर याद का कार्यक्रम किया वाल्मीकि मानव विकास समिति के पूर्व शहर महासचिव पंडित रोहित वाल्मीकि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 25. 11.024 के दिन कांग्रेसी नेता आदरणीय स्व श्री पंडित रविंद्र वाल्मीकि जी ने अंतिम सांस ली आज उनके द्वितीय पुण्यतिथि पर गौ सेवा के जरिए गायों को हरे चारे व गुड व पानी के टैंकर और जरूरतमंद मिठाई व नाश्ते के साथ श्रद्धांजलि स्वरुप याद का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेता बहादुर महाराज चंद्र प्रकाश पंडित चंद्रशेखर चांवरिया पंडित रोहित वाल्मीकि जयदीप सिंह जावा पंडित खुशल चंद वाल्मीकि राहुल जादू संगत देवानंद चांवरिया सुरेश पंडित बलदेव राम जावा अजय पंडित प्रदीप वाल्मीकि दिनेश वाल्मीकि पंडित हर्षवर्धन सिंह आदि लोगों ने स्वर्गीय श्री पंडित रविंद्र वाल्मीकि जी के अमर रहे अमर रहे के नारे भी लगाए और गौ सेवा कर श्रद्धांजलि स्वरुप याद किया
निवेदन संपादक महोदय जी से आपका अपना
पंडित रोहित वाल्मीकि
पूर्व शहर महासचिव
वाल्मीकि मानव विकास समिति बीकानेर