,वार्ड 24 के पार्षद मुकेश पंवार ने अपने पहले कार्यकाल के शेष महीनों में वार्ड की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए कमर कस ली है पढ़े पूरी खबर JAIN HINDUSTAN NEWS -:
बीकानेर, वार्ड 24 के पार्षद मुकेश पंवार ने अपने पहले कार्यकाल के शेष महीनों में वार्ड की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने आदर्श नगर कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक जनसंपर्क बैठक का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने अपनी परेशानियों को साझा किया। पार्षद पंवार ने कॉलोनी की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि वार्ड की प्रगति उनकी प्राथमिकता है और वे कोई काम अधूरा नहीं छोड़ेंगे।
बैठक में पार्षद ने बताया कि वार्ड के अधिकतर क्षेत्रों में सीवरेज लाइन का कार्य पूरा हो चुका है, और शेष स्थानों पर जल्द ही यह कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके साथ ही पानी की पाइपलाइन और लाइट की व्यवस्था भी तेजी से हो रही है, ताकि सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
मुकेश पंवार ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही वार्ड के प्रत्येक मोहल्ले में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी, ताकि नागरिक अपनी समस्याओं को सीधे पार्षद के समक्ष रख सकें और उनका त्वरित समाधान हो सके। उन्होंने वार्ड के विकास कार्यों को गति देने और जनसमस्याओं के निवारण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उनका उद्देश्य है कि उनके कार्यकाल के समाप्त होने से पहले वार्ड 24 की सभी प्रमुख समस्याओं का हल हो जाए।
इस जनसंपर्क बैठक में कॉलोनी के प्रमुख नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जसवंत जी, राजिन्द्र जी, मिथुन जी, भंवर जी, ओम प्रकाश जी, अजय जी बारासा, संजय जी, गोरी शंकर जी, विजय पंवार, और अशोक पंवार जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नागरिकों ने जलापूर्ति, सफाई और सड़कों की स्थिति जैसी समस्याओं पर जोर दिया, जिनका समाधान जल्द ही करने का आश्वासन पार्षद पंवार ने दिया।
वार्ड 24 के नागरिकों ने पार्षद की सकारात्मक सोच और ठोस कार्य योजना की सराहना की। उन्हें उम्मीद है कि पार्षद पंवार अपने नेतृत्व में वार्ड की समस्याओं का शीघ्र समाधान करेंगे और क्षेत्र को एक आदर्श नगर का रूप देंगे।JAIN HINDUSTHAN NEWS