जिले के प्रतिभावान छात्रों को टैबलेट वितरित किए। एयरटेल सिम पसंद करने वाले 516 में से 443 कैंडिडेट आज उपस्थित हुए JAIN HINDUSTAN NEWS -:
बीकानेर जिले के प्रतिभावान छात्रों को टैबलेट वितरित किए। एयरटेल सिम पसंद करने वाले 516 में से 443 कैंडिडेट आज उपस्थित हुए उन्हें सिम एडेप्टर व टैबलेट दे दिया गया। डो सीडीईओ महेंद्र शर्मा तथा एडीईओ सुनील बोड़ा उपस्थित रहे। ओम प्रकाश गोदारा एडीईओ शैक्षिक प्रकोष्ठ में मॉनिटरिंग की। सहायक निदेशक भैरू सिंह राठौड़ छात्रों को निर्देशित कर रहे थे। सुभाष स्वामी गौरी शंकर स्वामी तथा श्रीमती सुमन ने पूरी व्यवस्था में सहयोग किया। सूरसागर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल परमेश्वर स्वामी ने सबका धन्यवाद किया। बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट थी व अभिभावकों में बहुत खुशी का वातावरण था। बचे हुए छात्रों को कल भी वितरण किया जाएगा। अन्य सिम पसंद करने वाले छात्रों को बाद में सूचना देकर वितरण कार्यक्रम जारी रखा जाएगा। बच्चों को स्वयं को ही टेबलेट वितरित किए गए संपूर्ण दस्तावेज दिखाने के बाद विभाग ने वितरण किया। Jain Hindustan News