शोक संदेश jain hindusthan news -:

*शोक संदेश*
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा हैं कि हमारे पूज्यनीय श्रीमति कमला देवी धर्मपत्नी स्व. इन्द्रचंद जी बोथरा दिनांक 25/09/2024 को अरिहंत शरण हो गए है। अंतिम यात्रा 26/09 को सुबह 9:30 पर निज निवास महावीर कॉलोनी, जैन पी जी कॉलेज से ओसवाल श्मशान भूमि, गोगागेट जाएगी।

शोकाकुल: राजकुमार-किरणदेवी (पुत्र-पुत्रवधु), निर्मला देवी धर्मपत्नी स्व. रविकुमार (पप्पूजी) बोथरा , चंद्र कुमार, राजेश कुमार (देवर) सुरेश चंद, अशोक, संजय (जेठूते/देरूते), मंजू देवी बैद (पुत्री), प्रदीप, जयसिंह बैद (दोहिता), शरद-मोनिका बोथरा (पोत्र-पोत्रवधु), देविका-रोहितजी खजांची (पोत्री – दामाद), हर्षित (प्रदोहिता), खुशी (प्रपोत्री), रिद्धि (प्रदोहिती)

पीहर पक्ष: करणीदान, विजयकुमार, कमलचंद, अशोककुमार, देवेंद्रकुमार एवं समस्त पारख परिवार

🙏🙏🙏

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )