लखनऊ में स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक ’स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2024’ मनाया जा रहा है।



  लखनऊ ।  इसी परिप्रेक्ष्य में आज ‘स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छ जागरूकता दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सतीश कुमार, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने वर्चुअल माध्यम से सम्पूर्ण भारतीय रेल में रेलकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। उन्होने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं उसके लिये प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया एवं रेलवे कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, यूनियन/एसोसिएशनों तथा स्काउट गाइड्स की सहभागिता में अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान की शपथ दिलाई।


       मण्डल कार्यालय सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री राजीव कुमार, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति श्री राघवेन्द्र कुमार एवं समस्त शाखाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित होकर स्वच्छता शपथ ली।
      ’स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत आज मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों यथा गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, बस्ती, गोण्डा जं0, बादशाहनगर एवं अनुरक्षण कोचिंग डिपो ऐशबाग, गोरखपुर, रेलवे चिकित्सालय, हेल्थ क्लीनिक तथा रेलवे कालोनियों पर गहन साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया गया। इसी क्रम में स्वच्छता जागरूकता हेतु मण्डल के स्टेशनों पर यात्रियों के जागरूकता हेतु ’स्वच्छता सेल्फी प्वाइंट’ भी लगाये गये है। विशेष रूप से आम जनमानस को रेलवे स्टेशनों, ट्रैक, यार्ड या डिपो परिसर में खुले में शौच न किये जाने हेतु जागरूक किया गया तथा रेलकर्मियों द्वारा रेल स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य हेतु “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” के नारे के साथ प्रभात फेरियां निकाली गयी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )