अखिल जैन ने खैरागढ़ कलेक्टर से की मुलाकात, फसल अमृत पर की चर्चा jain hindusthan news


रायपुर। मनोहर गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने खैरागढ़ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। कलेक्टर ने गौसेवक जैन से आत्मीयता के साथ मुलाकात की और गौशाला के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गौशाला में होने वाले रिसर्च, गौ मूत्र से बनने वाले उत्पाद के संबंध में चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने जैन से कहा कि गौशाला में बनने वाले फर्टिलाइजर फसल अमृत के लिए 40-40 किसानों का समूह बनाकर गौशाला में प्रशिक्षण कराया जाएगा, ताकि किसान अपने खेतों को रासायनिक खादों से मुक्त कर पाएं। अंत में कामधेनु माता के दर्शन के लिए मनोहर गौशाला आने का निमंत्रण देते हुए उन्हें गाय एक वरदान किताब भेंट की गई।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )