बिश्नोई ने दिया आबादी के केंद्र बिंदु में हैडपंप लगाने का ज्ञापन-:JAIN HINDUSTAN NEWS

बिश्नोई ने दिया आबादी के केंद्र बिंदु में हैडपंप लगाने का ज्ञापन-:JAIN HINDUSTAN NEWS

जैन हिन्दुस्तान
पूगल। पंचायत समिति पूगल के ग्राम पंचायत गंगाजली की आबादी ६६ आरडी के एचएम नहर की पूली के वाशिंदो के आबादी के बीच में हैडपंप लगाने का आग्रह समाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल चौधरी (आई ए एस) से की है। इस संबंध में रामेश्वरलाल बिश्नोई ने शुक्रवार को जिला परिषद् कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। साथ ही बताया कि पंचायत समिति पूगल की ग्राम पंचायत गंगाजली की आबादी ६६ आरडी केएचएम नहर की पूली में धोंकलराम जाट के घर के पास सार्वजनिक हैडपंप आमजन के लिए लगाने की आवश्यकता है। जहां पीने के पानी की एवं पशुधन के पानी को लेकर गंभीर परेशानी होती है। धोंकलराम का मकान आबादी के केन्द्र बिन्दु में होने के चलते हैडपंप का रखाव भी अच्छे से संभव है। इस पर अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने जल्द ही समस्या निराकरण का विश्वास दिलाया है। साथ ही संबंधित अधिकारी को दूरभाष पर समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देशित भी किया है। इस पर समाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल चौधरी का आभार व्यक्त किया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )