अभिरामम् – आनंदम् 2.0 एक दिवसीय मेवाड़ – मालवा क्षेत्रीय युवा-युवती शिविर बड़ीसादड़ी में आयोजित हुआ।
“अभिरामम् – आनंदम् 2.0”
गुरुवर विराजो म्हारा देश
(मेवाड़ – मालवा अंचल)
परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती…
शासन दीपक श्री आदित्य मुनि जी म.सा. आदि ठाणा 5️⃣ के पावन सान्निध्य में…
अभिरामम् – आनंदम् 2.0 एक दिवसीय मेवाड़ – मालवा क्षेत्रीय युवा-युवती शिविर बड़ीसादड़ी में आयोजित हुआ।
शिविर में 29 क्षेत्रों से पधारे हुए 345 शिविरार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया और पूरा शिविर कार्यक्रम समता प्रवचन हॉल में आयोजित हुआ।
शिविर में श्री आदित्य मुनि जी म.सा. द्वारा The Visionary (सुदीर्धदर्शी) Maturity (परिपक्वता) The Achievement (लब्धलक्ष्य), आदि विभिन्न विषयों पर बहुत ही प्रेरणास्पद मार्गदर्शन प्रदान किया।
श्री अटल मुनि जी म.सा. द्वारा ध्यान करवाया गया।
श्री हिमांशु मुनि जी म.सा. ने Energy Booster पर सेशन लिया।
श्री जयप्रभ मुनि जी म.सा. ने सफलता के पांच सूत्र के बारे में बताया।
श्री महेश जी नाहटा द्वारा महत्तम दैनिक आराधना एवम् सभी प्रकल्पों के बारे में बताया एवम् विवेकानंद स्कूल, गर्ल्स स्कूल मॉडल स्कूल, आदि में व्यसन मुक्ति और पटाखों नहीं फोड़ने की प्रेरणा दी गई है।
शिविरार्थियों में उत्साह एवम् उमंग देखने को मिला।
समापन में समता युवा संघ, बड़ीसादड़ी द्वारा परम पूज्य आचार्य भगवन, उपाध्याय प्रवर एवं संत महापुरुषों के प्रति अहोभाव व्यक्त करते हुए सभी शिविरार्थियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।