सघन अभियान चलाकर निरीक्षण किया

कोलायत ब्लॉक के गजनेर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघवाल व नायकों की बस्ती उच्च प्राथमिक विद्यालय दियातरा रा उच्च माध्यमिक विद्यालय देवड़ो की ढाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय राणासर प्राथमिक विद्यालय पाबूसर का सुनील कुमार बोड़ा ने सघन अभियान चलाकर निरीक्षण किया। नामांकन वृद्धि के लिए तथा स्मार्ट टीवी के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। मिड डे मील के भंडारण को देखा और खाने की गुणवत्ता की चेक की l खेलकूद द्वारा अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। पौधारोपण एवं पर्यावरण सफाई के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। बच्चों को मौसमी बीमारियों से सावधान रहने के लिए किया गया था चेकअप के लिए संबंधित सरकारी डॉक्टर से संपर्क करने के लिए कहा। पुस्तकालय एवं खेल के मैदान की जानकारी हासिल की और संतोष व्यक्त किया। विद्यालय में शैक्षिक वातावरण संतोष जनक था और एसडीएमसी का रजिस्टर भी देखा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )