अल्प वेतन भोगी कार्मिकों को दीपावली समय पूर्व बोनस एंव वेतन भत्तों की मांग

बीकानेर 20 अक्टूबर 2024, राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान , टी टी कालेज के कार्मिकों ने स्टाफ सचिव राजेन्द्र कुमार आचार्य के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि टी टी कालेज के उप प्राचार्य को शीघ्र आहरण वितरण अधिकार दिये जावे जिससे कि अल्प वेतन भोगी कार्मिकों को दीपावली समय पूर्व बोनस एंव वेतन भत्तों का भुगतान किया जा सके. ज्ञापन में कहा गया है, कि पूर्व प्राचार्य दिनांक 3.10.24 को सेवानिवृत्त हो गई थी, उसके बाद संस्था द्वारा DDO पावर के लिए निदेशक महोदय को लिखा गया है, उक्त आदेश राज्य सरकार के स्तर पर होना है, अतः दीपावली के पूर्व डीडी ओ पावर जारी किया जावे. शिक्षा मंत्री ने तत्काल कार्यवाही करने हेतु अधिकारी को निर्देश प्रदान किये हैं|

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )