समता विभुति आचार्य श्री नानेश की पुण्य स्मृति दिवस व आचार्य श्री रमेश के चादर प्रदान दिवस

समता विभुति आचार्य श्री नानेश की पुण्य स्मृति दिवस व आचार्य श्री रमेश के चादर प्रदान दिवस के उपलक्ष्य पर साधुमार्गी जैन महिला मंडल व समता बहु मंडल गंगाशहर भीनाशहर के तत्वाधान में भजन प्रतियोगिता जैन जवाहर विद्यापीठ में पूज्य श्री गौतम मुनि जी म.सा. श्री विनय मुनि जी म.सा. आदि ठाना के सानिध्य में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में संघ राष्ट्रीय गायक श्री वीरू राजा थे । जिन्होंने सभी 21 प्रतियोगियों की मधुर स्वरो के साथ भजन सुनकर प्रथम , द्वितीय , तृतीय , चतुर्थ , पंचम स्थान घोसित किये। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले के नाम निम्न प्रकार है। चमेली डागा , सीमा बैद , नीलू सेठिया , मेघा दुग्गड़ , संगीता डागा , झंकार सुराणा , राखी बोथरा , कनक बांठिया , तारा सेठिया ,गंगा छलानी , समता आंचलिया , मनोहारी सिपानी , स्नेहलता सिपानी, लीला बोथरा , एकता मिन्नी , तपस्या बरड़िया , दीक्षा डागा , जयश्री पारख , चेतना सेठिया , कंचन दुग्गड़ , प्रीति बरड़िया आदि ने भाग लिया । जिसमे पहले स्थान पर चेतना बरड़िया , दूसरे स्थान पर झंकार सुराणा , तीसरे स्थान पर गंगादेवी छलानी , चौथे स्थान पर नीलू सेठिया , पांचवे स्थान पर लीला सेठिया और स्पेशल तपस्या बरड़िया रही। साधुमार्गी महिला मंडल की अध्यक्ष प्रमिला देवी बोथरा , मंत्री असलेखा सोनावत , कोषाध्यक्ष तारा सेठिया , बहु मंडल अध्यक्ष नीलू सेठिया , मंत्री ममता संचेती इत्यादि महिलाओं ने प्रतियोगिता का आनंद लिया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )