दुर्ग से आए युवा डॉ श्री श्रेणिक जी नाहटा ने निःशुल्क सेवा दी

शासन दीपक श्री गौतम मुनि म सा आदि ठाणा सुख साता पूर्वक विराज रहें है |
आज दुर्ग (छत्तीसगढ़) से आए युवा डॉ श्री श्रेणिक जी नाहटा ,(दंत चिकित्सक) ने निःशुल्क सेवा दी जवाहर सभागार भीनासर में लोगों में जबरजस्त उत्साह था 1घंटे में लगभग 30 लोगों की जांच की एवम डॉ साहब की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वगैर इंजेक्शन लगाए आप दांत वह जाड़ बड़ी आसानी से निकाल देते हैं इस तरह की विशेषता हर किसी में नहीं होती आप अभी तक 15000 लोगों के इलाज कर चुके है आप परम गुरु भक्त हैं आपका श्री संघ द्वारा बहुमान किया गया |
जिसमें काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे|

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )