सूरत 13 वर्षीय अनन्या बैद ने की 8 उपवास की तपस्या भक्ति आज

सूरत ( गुजरात ) ।
भीनासर (बीकानेर) के मूल निवासी स्व श्रीमती छोटू देवी – स्व श्री श्याम लाल जी बैद की पौत्री व श्रीमती प्रियंका- श्री मनोज जी बैद की पुत्री अनन्या बैद ( 13 वर्षीय ), आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब की कृपा से और सूरत में विराजित शासन दीपिका श्री सुसमृद्धि श्री जी म सा आदि ठाणा – 3 की प्रेरणा से आज अठाई की तपस्या गतिमान है । अठाई की तपस्या के उपलक्ष्य में आज समता युवा संघ , समता महिला मंडल व समता बहु मंडल सूरत के सदस्यों ने भक्ति के द्वारा तपस्या की अनुमोदना की जायेगी। जैन हिंदुस्तान न्यूज़ चैनल ग्रुप की और से बहुत बहुत साधुवाद देते है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )