सूरत 13 वर्षीय अनन्या बैद ने की 8 उपवास की तपस्या भक्ति आज
सूरत ( गुजरात ) ।
भीनासर (बीकानेर) के मूल निवासी स्व श्रीमती छोटू देवी – स्व श्री श्याम लाल जी बैद की पौत्री व श्रीमती प्रियंका- श्री मनोज जी बैद की पुत्री अनन्या बैद ( 13 वर्षीय ), आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब की कृपा से और सूरत में विराजित शासन दीपिका श्री सुसमृद्धि श्री जी म सा आदि ठाणा – 3 की प्रेरणा से आज अठाई की तपस्या गतिमान है । अठाई की तपस्या के उपलक्ष्य में आज समता युवा संघ , समता महिला मंडल व समता बहु मंडल सूरत के सदस्यों ने भक्ति के द्वारा तपस्या की अनुमोदना की जायेगी। जैन हिंदुस्तान न्यूज़ चैनल ग्रुप की और से बहुत बहुत साधुवाद देते है।