स्वर्गीय प्रेम कंवर धर्मसहायिका लादूलाल तातेड़ बिजयनगर की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

सतीशचन्द लुणावत ने 38 वी एवं पुखराज तातेड़ ने 55 वी बार रक्त यूनिट दिया

बिजयनगर,

बिजयनगर प्रातः 11:00 बजे से शांति भवन, बिजयनगर रक्तदान में रखा गया जिसमे अरिहंत हॉस्पिटल एंड रिसर्च संस्थान भीलवाड़ा की टीम द्वारा रक्त 62 युनिट एकत्रित किया गया।शिविर के पश्चात शांति, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना हेतु सामूहिक जाप सामूहिक जाप महावीर भवन में दोपहर 2:00 बजे से रखा गया।सतीशचन्द लुणावत ने 38वी बार,पुखराज तातेड़ ने 55 वी बार रक्तदान किया ज्ञानचंद तातेड़,पुखराज तातेड़,दिलीप कुसुम तातेड़,राकेश तातेड़, मुकेश रचना तातेड़ ने सपत्नी रक्तदान किया।
तातेड परिवार के 21 सदस्यों ने रक्तदान किया। सुशीला कर्णावट अजमेर, उर्मिला मेहता किशनगढ़, शर्मिला मेहता किशनगढ़, आनंद कुमार सिंघवी, निंबाहेड़ा,विनोद कुमार सिंघवी निंबाहेड़ा,श्रीमती रानी नागौरी,
अभिषेक कोठारी नसीराबाद सहित 61 यूनिट ब्लड डोनेशन हो चुका है वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, संघमंत्री प्रकाशचंद बडोला,पूर्व संघ अध्यक्ष भंवरलाल कोठारी, गोपीचंद चोरडिया, विकास चोरडिया, शक्ति सिंह कोठारी, रतनलाल नाहर, मूलचंद नाबेड़ा ने भी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )