निःशुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर का आयोजन बीकानेर।

निःशुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर का आयोजन बीकानेर।

Jain Hindustan News

श्री दरियादेव टैम्पल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर में 22 सितम्बर 2024 को निःशुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। न्यूरोथेरेपिस्ट नकुल सिंह राठौड़ ने बताया कि इस थैरेपी से बड़ी से बड़ी बिमारी को बिना किसी दवा के भी ठीक किया जा सकता है। इस थैरेपी से घुटना दर्द, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, शूगर, सरवाईकल दर्द, विटामिन की कमी, पैरालाईसिस, बवासीर, पेट की बिमारियाँ, साईटिका दर्द, महिलाओं सम्बन्धित रोग, हारमोन्स की गड़बड़ियां, स्लिप डिस्क इत्यादि बिमारीयों का न्यूरोथैरेपी द्वारा सफल ईलाज किया जा सकता है। इसके अलावा मंद बुद्धि वाले बच्चे, तुतलाने एवं हकलाने मेंं न्यूरोथैरेपी से ईलाज एक वरदान के रूप् में साबित हुआ है। इस निःशुल्क का आयोजन दिनांक 22 सितम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक दरिदेव टैम्पल ट्रस्ट, सत्यनारायण जी मन्दिर, फड़ बाजार में किया जायेगा। Jain hindusthan news

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )